बालासोर ट्रेन हादसा,आमिर खान हुआ फरार,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे ग्रामीणों से मुलाकात करने
ओडिशा/ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज अपने उड़ीसा दौरे पर हैं.इस दौरान वे बालासोर ट्रेन दुर्घटना के समय समीप गांव बहानगा बाजार के स्थानीय लोगो से मुलाकात करने और उन्हें धन्यवाद देने आये है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए नज़र आये।
#WATCH ओडिशा: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर के बहानगा बाजार में स्थानीय लोगों से बातचीत की। pic.twitter.com/y4UpvHaGVS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान बहानगा की जनता के लिए एक बड़ी घोषणा भी की उन्होंने बहानगा अस्पताल के लिए 1 करोड़ रुपए और बहानगा और उसके आसपास के गांवों के लिए भी 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बहानगा के लोगों ने जिस तरह से दुर्घटना के समय एकजुट होकर सेवा की थी, उसके लिए मैं आज उन्हें धन्यवाद देने के लिए आया था।
बहानगा के लोगों ने जिस तरह से दुर्घटना के समय एकजुट होकर सेवा की थी, उसके लिए मैं आज उन्हें धन्यवाद देने के लिए आया था। बहानगा अस्पताल के लिए 1 करोड़ रुपए और बहानगा और उसके आसपास के गांवों के लिए भी 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, बालासोर https://t.co/ueJ50EbL3g pic.twitter.com/nYiyxzIyub
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
ज्ञात हो कि 2 जून की रत बालासोर के बहनगा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था जिसमे बड़ी संख्या में यात्रियों की मौत हुई थी। इस घटना के पीछे रेलवे के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में छेड़खानी का अंदेशा जताया गया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश जारी कर दिया था।जांच कर रही सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. उसने सोरो सेक्शन सिग्नल के जेई आमिर खान का घर सील कर दिया है. सीबीआई ने हादसे की जांच हाथ में लेने के बाद उससे पूछताछ की थी. लेकिन इस पूछताछ के बाद वह अपने परिवार समेत घर छोड़कर लापता हो गया. सीबीआई टीम सोमवार को उससे दोबारा पूछताछ करने के लिए उसके किराये के घर पर पहुंची लेकिन वहां पर ताला लटका दिखाई दिया. आस-पड़ोसियों से भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने उसका घर सील कर दिया.