अपराधछत्तीसगढ़राज्य

आर्थिक अनियमितता की शिकायत के चलते रेंजर सस्पेंड, करोड़ों की लेन देन का आरोप

आर्थिक अनियमितता के मामले में धमतरी रेंजर को सस्पेंड कर दिया है. धमतरी डीएफओ की अनुशंसा पर मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे आर नायक ने सस्पेंड कर दिया है. वही इस कार्रवाई से वन विभाग में हडकंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि धमतरी वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कन्नौजे ने केनरा बैंक धमतरी में परीक्षेत्र अधिकारी धमतरी के पद नाम से अनाधिकृत रूप से खाता खोलकर उसमें एक करोड़ 7 लाख 44 हजार रूपये का आहरण किया है, इसके साथ ही प्रतिमाह प्रस्तुत किए जाने वाले मासिक लेखा की आय व्यय में कूट रचना कर भ्रामक अभिलेख प्रस्तुत किया गया है और डीएफओ धमतरी की बिना अनुमति के सितंबर अक्टूबर-नवंबर 2022, वही जनवरी 2023 में 6 लाख 81 हजार का नगद आहरण भी किया गया है साथ ही दीपक टंडन आकस्मिक श्रमिक को अधिकृत करते हुए 4 लाख 74 हजार का नगद आहरण किया .

WhatsApp Image 2023 07 01 at 8.41.21 PM आर्थिक अनियमितता की शिकायत के चलते रेंजर सस्पेंड, करोड़ों की लेन देन का आरोप

मामले की धमतरी डीएफओ मयंक पाण्डेय ने जांच किया और जांच के बाद कार्रवाई के लिए मुख्य वन संरक्षक रायपुर को पत्र प्रेक्षित किया, जिस पर मुख्य वन संरक्षक रायपुर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत रेंजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button