पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पक्का घर हासिल करना प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है, इसे उनका अधिकार मानते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को और अधिक मजबूती दी गई है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चाह है कि देश के हर व्यक्ति के सर पर छत होना चाहिए, हर बेघर का घर होना चाहिए। आज देश भर के करोड़ों परिवार इस योजना का लाभ उठा चुके है और करोड़ों लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहें है किन्तु कांग्रेस सरकार के रवैये से छत्तीसगढवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश में 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हुए है, जिसका मूल कारण कांग्रेस की भूपेश सरकार है कांग्रेस हर तरफ अपने छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा करती है लेकिन सरकार के कार्यकाल खत्म होने का समय आ गया है पर अभी तक वे 16 लाख से अधिक आवास के लक्ष्य में से 1 लाख आवास भी पूर्ण नहीं कर पाई है। इसी तरह 4 लाख से अधिक शहरी परिवारों को कांग्रेस की वादाखिलाफी सरकार के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गया था जिसमें सरकार सही जानकारी देने में असफल साबित हुई है इस विषय को पर सरकार कहीं भी जवाब देने कि स्थिति में नहीं है। उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ की ढ़ाई करोड़ जनता की आशा का केन्द्र जहां विकास की रूपरेखा तय होती है वहां की जनता भूपेश सरकार के शासन में सभी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रही हैं।
यह भी देखे- धमतरी में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ से ग्रामीण परेशान, पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नियत शुरू से ही ठिक नहीं है यही कारण है कि कांग्रेस शुरू से तरह-तरह के बहाने बनाती है कांग्रेस ने जनता के भ्रम पैदा करने के लिये सर्वे कराने की बात की थी इनका मूल उद्देश्य जनता के बीच भ्रम पैदा करना था ताकि वे अपने जिम्मेदारियों से बच सके, प्रदेश की कांग्रेस की सरकार शुरू से ही प्रदेश की जनता को आवास देना नहीं चाहती थी। आज कांग्रेस के नेता नई-नई बातें करते हुए भाजपा पर झूठे आरोप लागाती है लेकिन इस बात को भुलाया नहीं जा सकता जो कांग्रेस के नेता एवं प्रदेश के उपमुख्मंत्री ने अपने मंत्री पद से त्याग पत्र के दौरान कही थी कि ”बार-बार फंड आंवटन की बात कर रहा हूं लेकिन आवस नहीं बन पा रहे है।“ कांग्रेस सरकार ने गरिबों का अवास छिना है उनके ही मंत्री ने इसी कारण विभाग से त्याग पत्र दिया है लेकिन कांग्रेस सरकार गरिबों को अवास देने के बजाय भाजपा पर झूठे आरोप लगाने का काम करती है। उन्हें प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं है।