धमतरी/ धमतरी जिले के ग्राम भटगांव में राशन कार्ड के लिए पैसे मांगने और अतिक्रमण मामले को लेकर ग्रामीणो ने पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया और सरपंच को पद से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. वही हंगामा की सुचना मिलने पर धमतरी जनपद पंचायत के सीईओ मौके पर पहुंचे थे और ग्रामीणो को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
यह भी देखे- छत्तीसगढ़ के चार पीएचसी और दो सीएचसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र
ग्रामीणो का आरोप है कि सरपंच ने राशन कार्ड बनवाने के लिए एक-एक परिवार से 15 सौ रूपये लिए है और स्कूली छात्रो के लिए आय जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी सरपंच व्दारा पैसो की मांग की जाती है, इसके साथ ही सरपंच व्दारा गांव में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नही किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणो का ये भी आरोप है कि सरंपच ने एक समाज को बिना गांव वालो की सहमति के भूमि आवंटित किया है, जिससे गांव के लोग सरपंच के खिलाफ काफी आक्रोशित हो गए है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में जमकर हंगामा किया. वही सरंपच ग्रामीणो के सभी आरोप को निराधार बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे है. बहरहाल धमतरी जनपद पंचायत के सीईओ ने शिकायतो की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणो को दिया है.