राजधानी रायपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी,3 -4 दिन होगी भारी बारिश
रायपुर /छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार बारिश रहेगी। इस दौरान कुछ इलाको में गरज के साथ बिजली कडसकने की भी संभावना है। बता दे कि छत्तीसगढ़ में आज भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी है । मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अरपा नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत,मुख्यमंत्री ने जताया दुख
इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदा बाजार, दंतेवाड़ा और सुकमा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर भारी बारिश संभावित है। मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना रहेगी।