राज्यछत्तीसगढ़

सती मंदिर विस्थापन को लेकर स्थानीय लोग और तहसीलदार एसडीएम ने जानी लोगों की राय

एमसीबी/ जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले काले हीरे की नगरी चिरिमिरी के बरतुंगा स्थित सती मंदिर के विस्थापन को लेकर एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन की टीम ने एक सराहनीय पहल शुरू की है जिसको लेकर आम जनमानस की राय शुमारी की एक बैठक की गई जिसमें 90% से अधिक लोग सती मंदिर विस्थापन के पक्ष में अपना विचार को रखा।

यह भी देखे- Big Breaking: राज्य सूचना आयोग ने दो जन सूचना अधिकारियों पर लगाया अर्थदंड

आपको बता दें कि जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले काले हीरे की नगरी चिरमिरी में करीब पांच सौ से लेकर छे सौ वर्ष पुराना सती मंदिर और वहां प्राचीन शिला अवशेष को सुरक्षित और संरक्षित करने की पहल चिरमिरी एसईसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम ने एक सराहनीय पहल की है चिरमिरी कोयले की खदान ओपन कास्ट माइंस को विस्तार रूप देने के लिए जहां एसईसीएल प्रबंधन काम कर रही है ऐसे में बरतुंगा सती मंदिर को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए बरतुंगा एसईसीएल सामुदायिक भवन में एसडीएम तहसीलदार और एसईसीएल के अधिकारियों और बरतुंगा क्षेत्र के रहवासियों के बीच मंदिर विस्थापन को लेकर सुझाव लिया गया जिसमें करीब 90% लोग मंदिर को सुरक्षित और सुरक्षित करने के लिए विस्थापन पर अपनी सहमति रखी अब देखने वाली बात होगी कि एसईसीएल और जिला प्रशासन की टीम सती मंदिर को कब और कहां स्थापित करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button