पशु चिकितस्या अस्पताल में नही फैराया तिरंगा झंडा
Report By: बिप्लब कुण्डू
पखांजुर/ जहा पूरा भारत देश 15 अगस्त को अमृत उत्सव माना रहे थे, अधिकारी-कर्मचारी आजादी के जनश में डूबे थे, वही कांकेर जिले के अंतर्गत पखांजूर से महज 10 किमी दूर पशु-औशधलय बलरामपुर पिव्ही 63 में ध्वज्रोहन नहीं होने से ग्रामीणों ने काफी नाराजगी व्यक्त की, पिछले 40 वर्ष बाद आज बलरामपुर पिव्ही 63 पशु-औशधलय में ध्वज्रोहन नहीं किया गया. ग्रामीण राजेश मंडल, पिनाक चक्रवर्ती, तापस मंडल, प्रेमानंद मंडल, रीता सरदार, बविता मंडल, साबित मंडल, सरोजित मंडल ने कहा प्रति वर्ष पशु-औशधलय में ध्वज्रोहन किया जाता हैं मगर आज 40 वर्ष बाद यह कोई झंडा नही फहराया गया. जबकि पशु विभाग के डॉ, ग्रामीण स्कूली छात्र की मौजूदगी में रास्ट्रीय गान के साथ मिठाई, चाकलेट व् ग्राम प्रमुखों को पुष्पा माल्या से सम्मानित भी किया जाता था, जो आज नहीं किया गया और यह राष्ट्रिया ध्वज सहित पुरे देश का अपमान हैं. 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व हैं इस मौके पे पशु औशधलय जो शासकीय भवन हैं कार्यलय हैं यह निश्चित तौर पे ध्वज्रोहन किया जाना था मगर जिम्मेरादो की जिम्मेदारी देखिये देश और तिरंगे का अपमान करते पीछे नहीं हेट !
यह भी देखे- कोंडागांव में कुश्ती एकेडमी, सुकमा में अगले वर्ष से कृषि महाविद्यालय
वही पशु विभाग के कर्मचारियों की माने तो पुरे पखांजूर क्षेत्र में पशु चिखित्सक की कमी हैं. कई कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रभार में रखा गया हैं. जितने स्टाप हैं कही ना कही उनकी ड्यूटी लगी हैं जहा खाली हैं वहा कोई ध्वज नहीं फहराया गया . ग्रामीणों ने पशु विभाग पे आरोप लगाते हुए कहा आये दिन जानवर मरते हैं उपचार के आभाव में बेश कीमती दुधारू जर्शी गाय की मृत्यु हो जाती हैं जिसका इलाज नहीं कर पाते शासन द्वारा औशधलय तो खोला गया मगर यह पशु से संम्बधित कोई भी सामग्री नहीं मिलती हैं डॉ के चेहरे देखे कई दिन हो चुके हैं इतनी परिमाण में लापरवाही हैं की नविन भवन बनकर वर्षो हो चुके जिसका उद्घाटन भी नहीं हुआ अभी से छत और सज्जा टूटकर गिर रहा हैं।