राज्यअपराधबिलासपुर संभाग

अमानत में खयानत और वाहन चोरी के अपराध में आरोपी को खरसिया पुलिस ने भेजा जेल….

रिपोर्टर-पूजा जायसवाल

रायगढ़ । कल दिनांक 17 सितंबर को थाना खरसिया में ग्राम चपले के उपसरपंच हीरालाल पटेल द्वारा लिखित आवेदन देकर थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके परिचित तरुण कुमार पटेल निवासी टमटेमा का ड्राइवर पूरन चौहान निवासी लेबड़ा थाना भूपदेवपुर बीते अगस्त महीने में एक दिन इसके घर आकर बोला कि रोड में ट्रैक्टर पंचर हो गई है जैक दे दो वापस कर दूंगा, विश्वास में आकर हीरालाल पटेल ने पूरन चौहान को जैक दे दिया, काफी दिन बाद जैक वापस नहीं करने से तरुण पटेल को जैक वापस करने बोला तो तरुण बताया कि उसका ड्रायवर पूरन का काम छोड़कर भाग गया है, काफी दिन से खोजबीन कर रहा है नहीं पता चल रहा है । तब हीरालाल पटेल थाना खरसिया में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया, खरसिया पुलिस मामले में अमानत में खयानत (धारा 406 आईपीसी) का अपराध आरोपी पूरन चौहान पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया । तत्काल खरसिया पुलिस की टीम आरोपी पूरन चौहान का मुखबिरों जानकारी लेकर उसके ठिकाने में दबिश दिया गया । आरोपी के कब्जे से हीरालाल पटेल के ट्रैक्टर का जेक (पीला काला रंग सांबा शिवा 40 टन लिखा कीमती 5000 रुपया) को बरामद कर जप्त किया गया है । कार्यवाही दौरान पुलिस को आरोपी पूरनलाल चौहान के घर पर एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल लाल रंग क्रमांक सीजी 13 G 2557 तथा एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस काला रंग क्रमांक सीजी 13 E 1674 खड़ी मिली जिसके संबंध में पूरनलाल से पूछताछ कर वाहन के कागजात पेश करने को कहने पर पूरन कोई संतोषप्रद जवाद नहीं दे पाया दोनों मोटरसाइकिल चोरी की होने के पूर्ण अंदेशा पर खरसिया पुलिस द्वारा पृथक से आरोपी पूरन पर धारा 41,,(1- 4) जा फौ/379 भा द वि की कार्रवाई कर दोनों वाहनों को जप्त किया गया है । आरोपी पूरन लाल चौहान पिता हुलस राम निवासी लेबडा थाना भूपदेवपुर को खरसिया के अमानत में खयानत और वाहन चोरी के अपराध गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जब्त मोटरसाइकिल के स्वामियों का पतासाजी किया जा रहा है । संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर,आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, सत्यनारायण सिदार विशेष भूमिका रही ।

        

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button