मध्यप्रदेश में कौन बनेगा डिप्टी सीएम, कवायद तेज, कमलनाथ ने दिया संकेत
मध्य प्रदेश में सरकार आखिर किसकी बनेगी। ये फैसला 3 दिसंबर के बाद ही होगा। मगर इस बीच कांग्रेस के अंदर डिप्टी सीएम बनाए जाने का जिन निकल के सामने आ गया है। कांग्रेस के अंदर चर्चा है कि छत्तीसगढ़, कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर कवायद चल रही है। कांग्रेस की शुरुआत से ही अपने काम फेस के तौर पर कमलनाथ को प्रेजेंट किया है। अब डिप्टी सीएम कौन बनेगा या फिर बनाया जाएगा। यह मामला केंद्रीय आलाकमान ही तय करेगा।
कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर फैसला सेंट्रल लीडरशिप करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का फैसला अंतिम होगा। अगर डिप्टी सीएम बनाया जाता है तो कमलनाथ को भी भरोसे में लिया जाएगा। केंद्रीय लीडर जो भी तय करेंगे वह मध्य प्रदेश में होगा। यानी कि केंद्रीय आला कमान की मंजूरी मिलती हैं तो कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी डिप्टी सीएम बना सकती है। हालांकि अभी इसके लिए कांग्रेस को लंबा समय और इंतजार करना पड़ेगा लेकिन कांग्रेस पूरे भरोसे में है कि सरकार बनने जा रही है।