अंजय शुक्ला सी सी टी ए के नये अध्यक्ष बनाये गए
रायपुर/छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की आवश्यक बैठक रायपुर के हॉटल बेबिलांन कैपिटल में आयोजित की गई।
उक्त बैठक में दुर्ग,भिलाई, रायपुर, बस्तर,कोरापुट ,बिलासपुर,जांजगीर चापा,कोरबा,रायगढ़, सहित, पूरे छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से( प्रदेश कार्य समिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी के )श्री अंजय शुक्ला को छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
श्री शुक्ला ने अध्यक्ष रूप में अपनी स्वकृति प्रदान करते हुए कहा कि वे इसके पहले भी इस संस्था के अध्यक्ष रह चुके है ,संस्था के सदस्यों ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः अध्यक्ष बनाया है तो मै उन्हें यह विश्वास दिलाता हूँ कि पिछले कार्यकाल के दौरान जिस प्रकार से संगठन एवं परिवहनकर्ताओ के हित मे जो कार्य किया गया था उसी प्रकार इस बार भी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया जावेगा एवं परिवहनकर्ताओं की जो भी समस्यायें होगी उनको हर स्तर पर समाधान हेतु पूरी तत्परता दिखाउंगा ।
सी सी टी ए व उनके सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सभी को मैं अपना परिवार मानता हूँ औऱ मेरे परिवार के ऊपर आने वाली सभी मुश्किलो का सामना करने तथा हर प्रकार से उन्हें मदद किये जाने के लिए मैं आश्वस्त करता हूं ।
अंजय शुक्ला अध्यक्ष बनने के बाद सी सी टी ए के सदस्यों के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह जी, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी , कैबिनेट मंत्री, बृजमोहन अग्रवाल जी एवं ओ पी चौधरी जी से सौजन्य भेट मुलाकात भी की।
हॉटल बेबीलॉन कैपिटल में आयोजित बैठक मे मुख्य रूप से सुधीर अग्रवाल, अशोक जैन, सुखदेव सिंह सिद्धू, पूर्व अध्यक्ष अचलजीत सिंह भाटिया, दिवाकर अवस्थी ,इन्द्रजीत सिंह, संदीप सिंह, मलकितसिंह, गणेश प्रसाद जायसवाल,एवं सनोज सिंह सहित काफी संख्या में सदस्यगण व परिवहनकर्ता मौजूद थे।
बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री शुक्ला को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की,साथ ही बधाई देने वालों में प्रतीक जैन,सनोज सिंह, लल्लूसिह,संतोष ठाकुर, प्रशांत पांडेय, लखेश साहू, धीरज साहू,जितेंद्र सिंह, कमलेश साहू,का नाम भी शामिल है।