रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वा
रा सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम-2019 (सीएए) को लेकर अधिसूचना जारी करने का स्वागत करते हुए इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देत् हुए कहा कि इस फैसले के साथ भाजपा की केंद्र सरकार ने अपना एक और वादा पूरा करके यह प्रामाणिक संदेश दिया है कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि इस कानून से किसी नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि भारत के 3 पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्ला देश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में शरण मांगी थी, को भारत की नागरिकता देने का कानून है। देव ने कहा कि भारत का संविधान भी हमें यह अधिकार देता है कि मानवतावादी दृष्टिकोण से धार्मिक शरणार्थियों को मूलबूत अधिकार मिले और ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जा सके। इसी संवैधानिक भावना के अनुरूप भाजपा ने अपने इस वादे को पूरा किया है।