छत्तीशगढ़ शराब घोटाले में Ed का खुलासा ,पूर्व आईएसएस रातों रात हो सकते हैं गायब ?
रायपुर/छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर खबर सामने आ रही है।जिसके तहत ये संभवना जताई जा रही है कि पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा सरकारी गवाह बन सकते है ।ज्ञात हो कि अनिल टुटेजा को पीएमएलए अधिनियम के तहत विगत 21 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था ।जिसे लेकर Ed ने आज ट्वीट के माध्यम से संकेत दिए हैं ।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रायपुर ने छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले में चल रही धन शोधन जाँच में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत दिनांकः 21.04.2024 को पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया है।
— ED (@dir_ed) April 29, 2024
वहीं टुटेजा अगर सरकारी गवाह बनते हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ रिटायर्ड मुख्य सचिव आइएएस विवेक ढांड पर भी मुश्किलों के बादल मंडराने लगेंगे।बताया जा रहा है कि कल ईडी के अफसरों ने ढांड से जुड़े दस्तावेजों को फिर से खंगाला है. शराब घोटाले के दो आरोपियों ने विवेक ढांड का नाम लिया है,
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रिटायर्ड आइएएस विवेक ढांड ने समय की नजाकत को देखते हुए एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. कहा ये भी जा रहा है कि गिरफतारी से बचने के लिए ढांड छत्तीसगढ़ छोड़ सकते हैं ।अब आने वाला समय ही बताएगा कि छत्तीशगढ़ का शराब घोटाला सिर्फ सरकारी जांच तक ही सीमित रहेगा या फिर गुनाहगारों पर भी कोई कार्यवाई होगी।