इलाज के दौरान 7 साल के मासूम बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
पखांजुर/ कांकेर जिले के पखांजुर सिविल अस्पताल में एक 7 साल के मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप लगाया है, मिली जानकारी के अनुसार पिव्ही नंबर 121 निवासी विनय शर्मा के 7 साल का मासूम लड़के की तबियत खराब हो गया वही परिजनों ने डॉ. दिलीप कुमार सिंहा को उनके निवास पर जा कर विज़िटिंग चार्ज देकर बच्चे को दिखाया बच्चे का टॉन्सिल बड़ा हो गया था वहीं डॉ.दिलीप कुमार सिंहा ने बच्चे को पखांजुर सिविल अस्पताल में एडमिट कराया जहाँ बच्चे का इलाज चल रहा था।
परिजनों ने बताया कि बच्चा सुबह से ही स्वस्थ था एवं खेल भी रहा था, विजिट में सुबह डॉ.दिलीप कुमार सिंहा बच्चे को देखा जांच भी किया कुछ देर बाद बच्चे को नर्स एक इंजेक्शन लगाया औऱ देखते ही देखते बच्चा तड़प तड़प कर मर गया है, बच्चे की मौत के खबर परिजनों को मिलते ही अस्पताल में भीड़ बड़ गया परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर एव इंजेक्शन लगाने वाले नर्स पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया वही परिजनों ने बताया कि कुछ देर पहले बच्चा खेल रहा था इंजेक्शन लगाने के बाद तड़प तड़प कर मर गया, परिजनों ने बताया कि ऐसा क्या इंजेक्शन लगाया गया कि बच्चा आँखों के सामने तड़प तड़प कर मर गया है।
वहीं मामले में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिन्हा से घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बच्चे का टॉन्सिल बड़ गया था कल से इलाज किया जा रहा था, कुछ ब्लड टेस्ट के लिए बताया गया था रिपोर्ट देखने के बाद परिस्थिति देख रेफर भी किए जाने की बात भी परिजनों को बताया गया था, मरीज को सोए हुए हालात में पानी पिलाने के बजय से सास नली बंद होने के बजय से बच्चे की मौत हो गई हैं।