बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस विधायक छन्नी साहु के ऊपर हमला

छुरिया/ खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हमला किया गया है. नशे में धुत युवक ने ये हमला किया है. इस हमले में विधायक को हाथ में चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.बताया जा रहा है कि विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में जोधारा गांव गई हुई थी. जहां युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले आरोपी का नाम खिलेश्वर बताया जा रहा है.
यह भी देखे- महासमुंद में मुख्यमंत्री बघेल ने हितग्राहियों को राशि के अंतरण कार्यक्रम में की घोषणाएं
खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हुए कातिलाना हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं एवं उनके कुशलता की कामना करते हैं।
इस कांग्रेस सरकार में अराजकता और अपराध का हाल देख लीजिए। अब तो जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है। सत्ता पक्ष की विधायक पर ही… pic.twitter.com/bBjSKUXAjT
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 20, 2023