भोपाल पुलिस ने खाता बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 7वीं पास है मास्टरमाइंड

भोपाल/ भोपाल की कोलार पुलिस ने साइबर जालसाजों को खाता बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह का मास्टरमाइंड सिर्फ 7वीं पास है. गिरोह में लिवइन पार्टनर भी शामिल है. आरोपियों के पास से 3 कार्ड स्वाइप मशीन, 6 मोबाइल फोन, 34 क्रेडिट डेबिट कार्ड, 20 चेक, 24 चेक बुक , 6 पास बुक के अलावा, 77 सिम कार्ड, 2 डायरी, 12 एटीएम, 1 लैपटॉप, 2 वाई-फाई राउटर समेत 8 लाख कैश का कैश बरामद हुआ. आरोपी आधार और पेन कार्ड, गुमास्ता बनवाने का काम करते थे, इसी बहाने गरीब-मजदूरों के दस्तावेज हासिल कर फर्जी तरीके से खाते खुलवाते थे. फिर इन बैंक खातों को देशभर में साइबर जालसाजों को बेच देते थे. मुख्य आरोपी राहुल श्रीवास्तव उर्फ बब्लू उम्र 42 साल सिर्फ 7वीं तक पढ़ा है।
दरअसल, आरोपी राहुल बैंक में फटे-पुराने कपड़े पहनकर खाता बंद कराने बैंक पहुंचा था. आरोपियों के दो खातों में तीन महीने में तीन करोड़ के ट्रांजेक्शन हुए थे. बैंक अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने खाता धारक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. राहुल श्रीवास्तव ने दंपती के साथ मिलकर खाता बेचने की बात बताई तो पुलिस के कान खड़े हो गए. उसने बताया कि इसके एवज में उसे कमीशन मिलता था. राहुल की निशानदेही पर दंपती को गिरफ्तार किया गया. दंपती ने 200 से अधिक खातों को बेचने की बात स्वीकार की.