CG Chitfund Company Scam: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 हजार 274 निवेशकों को लौटाई, 2 करोड़ 56 लाख की राशि
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर सवेदनशील मुख्यमंत्री का ख़िताब पहन लिया है। चिट फंड कम्पनी (CG Chitfund Company Scam) से ठगी का शिकार हुए निवेशकों की तकलीफ को ध्यान रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 हजार 274 निवेशकों को अब तक 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटाई है।
LIVE: गोधन न्याय योजना एवं चिटफंड निवेशकों को राशि अंतरण कार्यक्रम https://t.co/yA939WZmsp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023
बता दे कि वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिले के चिटफंड कंपनी के निवेशकों को उनकी राशि लौटाई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक निवेशकों को लगभग 40 करोड़ रुपए की राशि लौटाई गयी है।
ये भी पढ़े –CG: शराब दुकानें 14 दिन के लिए बंद, जानिए इसकी वजह..
ज्ञात हो कि चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़(CG Chitfund Company Scam) में कठोर कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद दुर्ग जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों (CG Chitfund Company Scam) के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया गया है।