धमतरी पुलिस हुई चौकन्नी,विधानसभा चुनाव के पहले बदमाशों की लिस्ट हुई तैयार ,जानिए
वैभव चौधरी
धमतरी/किसी भी चुनाव के समय असामाजिक तत्वों के व्दारा महौल खराब कर निर्वाचन कार्य को प्रभावित किया जाता है।जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने मे निर्वाचन आयोग को काफी परेशानी होती है।ऐसे में मतदान भी प्रभावित होता है और असामाजिक तत्वों के हौसले भी बुलंद होते है ।जिसे रोकने के लिए पुल्स विभाग सजग दिख रहा है ।
प्रशांत ठाकुर (.एसपी धमतरी
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन धमतरी व्दारा गुण्डा बदमाशों की सूची तैयार की जा रही है.जिसके बाद जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी….दरअसल धमतरी एसपी व्दारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, माफी बदमाशों कि सूची तैयार करने के निर्देश दिये गए हैं.जिसके चलते जिले के विभिन्न थानो के व्दारा 16 सामाजिक गुंडा एवं 04 निगरानी बदमाशों कि सूची तैयार कि गई है.इसके साथ ही दो जिला बदर के प्रकरण पेश किए गए.जिसमें जिलाबदर की कार्रवाई होनी है।बहरहाल पुलिस प्रशासन धमतरी का कहना है कि जिसे में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के उपर लगातार पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है।बताया कि ऐसे आसामजिक तत्वो पर अब सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.