बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से हत्या की खबर सामने आई है। युवकों ने प्रॉपर्टी की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी युवकों ने पहले घुमाने के बहाने बाहर बुलाया। फिर जाकर शराब पी। उसके बाद चाकू से गला काट कर आंखे निकाल लीे। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
बता दें, कि मस्तूरी क्षेत्र में शराब दुकान के पास युवक की खून से सनी लाश मिली। युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी । पुलिस को यह सूचना सोमवार की सुबह मिली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।आरोपियों ने पहले युवक गला काट कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसकी आंखें निकाल कर पत्थर से उसका सर कुचल दिया ताकि पहचान में ना आए।इसके बाद भी पुलिस ने उसके बैग और कपड़े से उसकी पहचान कर ली।
जानकारी के अनुसार अनीश सिंह शिबू खान और अरमान खान के साथ जमीन का काम करता था। किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया।इसके बाद दोनों ने हत्या की साजिश रची और युवक अनीश को मौत के घाट उतार दिया।युवक को पहले बुलाया उसके बाद घुमाने के बहाने से बाहर ले गए। साथ में शराब पी। और बाद में खूनी वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।