रायपुर /छत्तीसगढ़ में राजनितिक गहमा गहमी के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके तहत ये खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है.जिसके बाद सौम्या चौरसिया को अंबेडकर अस्पताल में मुलाहिजा करवाकर कोर्ट में किए पेश किया गया है। साथ ही ईडी ने सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश करते हुए 10 दिन की रिमांड मांगी है।
ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने पिछले साल जून में कहा था कि उसने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये से अधिक के कथित हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है. हवाला लेनदेन के तहत औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से हटकर नकदी का लेनदेन हुआ है.
सौम्या चौरसिया के घर पर फरवरी 2020 में भी छापा मारा गया था. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसी का छापे की कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” कहा था. उन्होंने दावा किया था कि यह उनकी सरकार को “अस्थिर” करने का प्रयास है.