
रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कारोबारी राकेश सरावगी के ठिकानों पर ED की रेड पड़ी है ।मिली जानकारी अनुसार कचना स्थिति आनंदम सिटी में राकेश सरावगी के ऑफिस पहुंची है ED की टीम

जानकारी के मुताबिक रायपुर के बिल्डर सरावगी के ठिकानों पर ED ने छापा मारा है इस दौरान 2 गाड़ियों में ED की टीम 5 अधिकारी और 5 सुरक्षाकर्मी के साथ दबिश दी है ।

एजेंसी को शक है कि रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट के नाम पर जुटाया गया पैसा विदेशी कंपनियों को ट्रांसफर किया गया था। एजेंसी संदिग्ध ट्रांजेक्शन, ऑफशोर अकाउंट्स और शेल कंपनियों की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। कई कंपनियों और बड़े कारोबारी समूह भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

आनंदम सिटी के कमर्शियल काम्प्लेक्स के तीसरे माले में है राकेश सरावगी का ऑफिस ।मिली जानकारी अनुसार गोल्डन ब्रिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से संचालित है राकेश सरावगी की फॉर्म।



