‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले बीजेपी नेता पर छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज,जानिए मामला

रायपुर /राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर विवाद शुरू हो गई है. दरअसल मध्य प्रदेश में बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी के पदयात्रा के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं. इससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने रायपुर पुलिस से बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और चेतावनी दी है झूठ फैलाओगे तो एफआईआर से स्वागत होगा.
FIR
बहुत हुआ अब!
न देश की छवि ख़राब होने देंगे, न नेता की, न तपस्या की और न ही पार्टी की
झूठ फैलाओगे तो FIR से स्वागत होगा.
फ़िलहाल इस योजना के पहले लाभार्थी हैं @LokendraParasar
जो “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” करते हुए Edited Video फैलाए हैं.
इस योजना का विस्तार होता रहेगा.
pic.twitter.com/ZyC2lIRvE6
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 26, 2022
बता दे कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. भारी संख्या में इस पदयात्रा में भीड़ उमड़ रही है. इस पदयात्रा का एक 20 सेकेंड का वीडियो क्लिप मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्विटर पर शेयर कर भारत जोड़ो यात्रा में ‘पकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने का आरोप लगाया है.
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में पूरा मामला दर्ज हुआ है। प्रार्थी अंकित मिश्रा ने fir दर्ज करवाते हुए कहा है कि ये सारा मामला देश में दंगे भड़काने वाला है। जिसके चलते मध्यप्रदेश के बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।