बस्तर में नक्सलियों ने जवान की जान ली, भाजपा ने श्रद्धांजलि दी
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में गंगालूर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन पर अपनी बहन से राखी बंधवाने आए नक्सल प्रभावित ग्राम जांगला निवासी व तोयनार थाने में पदस्थ जवान बुधराम अवलम को पहले अगवा करने और फिर धारदार हथियार से जान लेकर उसके शव को गाँव में फेंके जाने की घ़टना को नक्सलियों की कायराना हरकत बताते हुए शहीद जवान को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद पर काबू पाने के प्रदेश की भूपेश सरकार के दावे कितने फर्जी हैं, यह इस घटना से एक बार फिर साबित हो गया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही नक्सली वारदातों में लगातार हुआ इजाफा बताता है कि प्रदेश सरकार पूरी राजनीतिक इच्छा शक्ति के साथ नक्सलियों के सफाए के लिए जरा भी गंभीर नहीं है। नक्सली रोज निर्दोष आदिवासियों, जवानों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की टारगेट किलिंग करके आतंक का रक्तरंजित अध्याय लिख रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल जुबानी जमाखर्च कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को ‘अपनी सरकार’ बताकर नक्सली जिस तरह आतंक मचा रहे हैं, उससे यह आईने की तरह साफ हो गया है कि कांग्रेस की सरकार नक्सलियों के प्रति सहानुभूति रखती है। समय आने पर कांग्रेस को अपने इस राजनीतिक चरित्र का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।