Reporter: बिप्लब कुण्डू
पखांजुर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी गण द्वारा एक राय होकर स्वेच्छा से अधिक लाभ कमाने के नियत से एचडीएफसी बैंक पखांजूर एवं कांकेर में खाता खुलवा कर बैंक पासबुक, चेक, एटीएम एवं एक सिम को अंबानी बुक ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप के एजेंट को उपलब्ध कराया है. मुखबिर सूचना पाकर पखांजूर पुलिस के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है. फरार आरोपी के पतासाजी हेतु आर.राजेश साहू के नेतृत्व में पृथक से टीम तैयार कर आरोपी की तलाश में भेजी गई थी।जिसको पुलिस ने पकड़ कर पखांजुर थान लाया गया। जो कि पखांजुर में ही छुपा था।
यह भी देखे- कुनकी हाथी दुर्योधन को जंगल में रखने वन्य जीव प्रेमी ने मुख्य वन्यजीव संरक्षक से की मांग
गिरफ्तार आरोपी
शिवम विश्वास पिता प्रदीप विश्वास उम्र 27 वर्ष निवासी पीवी 116 पखांजूर ।
धनंजय सरकार पिता सरल सरकार निवासी नया बाजार पखांजूर ।
असीत विश्वास पिता नृपेण विश्वास निवासी पीवी 33।
रोहित वैद्य पिता सुशमय वैद्य,पीवी 40।
आकाश दास पिता सुकुमार दास निवासी पीवी 36।
प्रकाश मंडल पिता जोगेंन मंडल पीवी 38 ।
प्रणव बोस पिता मिंटूरंजन बोस पीवी 91,थाना बांदे
सूरज मंडल पिता चित्त मंडल पीवी 36
यह भी देखे- दुष्कर्म आरोपी को फांसी देने की मांग, एसपी को ज्ञापन
जप्त किया गया सामान- 8 नग मोबाइल और 92000 रुपया नगद।