सूर्यकांत तिवारी,आईएएस समीर विश्नोई व 2 अन्य की बढ़ी रिमांड,6 दिसम्बर तक रहेंगे जेल में
रायपुर / कोयला घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार कार्रवाई चल रही है। पिछले दिनों इसी मामले में व्यपारी सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। आज 12 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है।जहां कोर्ट ने ईडी मामले पर सुनवाई करते हुए इन्हे 6 दिसंबर तक के लिए न्यायिक रिमांड पर रहने का आदेश दिया है।
बता दे कि कोयला घोटाला मामले को लेकर ईडी ने की थी कार्यवाही की थी जिसके तहत छत्तीसगढ़ कोयला तस्करी मामले के संबंध में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे हुई थी । 40 जगहों पर हुई छापेमारी में ईडी अब तक 4 करोड़ रुपये नकद बरामद कर चुकी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोयले की हर आवाजाही के लिए अवैध कमीशन वसूला जा रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य में कोयले की हर आवाजाही के लिए 25 रुपये प्रति टन की दर से शुल्क लिया जाता था। सूर्यकांत तिवारी और अन्य सरकारी पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक कार्टेल द्वारा अवैध कमीशन एकत्र किया जा रहा था। सूर्यकांत तिवारी और सरकारी पदाधिकारियों के नेतृत्व वाले कार्टेल ने पिछले एक साल में औसतन 500 करोड़ रुपये जमा किए हैं।