मनोरंजन

अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हॉट लुक के सवाल पर दिया करारा जवाब ,जानिए

मुंबई/अभिनेत्री और प्रोड्यूसर नेहा धूपिया ने हाल ही में एक इवेंट में कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे सामने बैठे सभी को बोलती बंद हो गई । कार्यक्रम में मौजूद एक डॉक्टर ने उनसे उनके 40 की उम्र में जवान दिखने का “सीक्रेट” और क्या उन्होंने इसके लिए कोई सर्जरी करवाई है, ये पूछ लिया। नेहा ने बेहद शालीनता से इस बात को उम्र, लुक्स और महिलाओं पर किए जाने वाले जजमेंट्स पर ज़रूरी बातचीत में बदल दिया।

1004367163 अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हॉट लुक के सवाल पर दिया करारा जवाब ,जानिए

नेहा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उनकी एनर्जी और चेहरे की चमक का राज़ रोज़ाना योग करना है, जिससे उनका मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। उनके इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियों के साथ उनका समर्थन किया। नेहा ने यह भी कहा कि किसी भी उम्र में महिलाओं के लुक्स को लेकर सवाल उठाना और जज करना ठीक नहीं है।

1004367223 अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हॉट लुक के सवाल पर दिया करारा जवाब ,जानिए

नेहा धूपिया ने कहा, “मैं कई सालों से योग कर रही हूं और इससे मुझे अंदर से शांत और बैलेंस रहने में मदद मिली है, जिसका असर बाहर भी दिखता है। लेकिन मैं ये साफ कहना चाहती हूं कि किसी भी उम्र में जैसा दिखना और महसूस करना है, उसके लिए कोई भी तरीका अपनाना ठीक है, लेकिन महिलाओं के लुक्स पर सवाल उठाना और जज करना बिलकुल भी ठीक नहीं है। ये एक तरह से बैकहैंडेड कॉम्प्लिमेंट होता है और महिलाओं से ये पूछना कि उनके खूबसूरती का ‘सीक्रेट’ क्या है, ये एक नॉर्मल बात मानी जाने लगी है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें महिलाओं के लुक्स को लेकर सवाल पूछना बंद करना चाहिए, चाहे वो 20 की हों या 40 की। मैं आभारी हूं कि योग ने मुझे ऐसा महसूस करने में मदद की, लेकिन हमें ये याद रखना चाहिए कि असली खूबसूरती खुद को अपनाने में है और दूसरों को भी बिना डर के खुद को अपनाने देने में है।”

1004367216 अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हॉट लुक के सवाल पर दिया करारा जवाब ,जानिए

नेहा के इस सटीक और आत्मविश्वास से भरे जवाब को सुनकर वहां मौजूद लोगों ने तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया और उनके इस दृष्टिकोण की सराहना की।

अपनी आने वाली प्रोजेक्ट्स और वेल-बीइंग पर फोकस के साथ नेहा धूपिया महिलाओं को यह प्रेरणा देती हैं कि वे खुद को पूरी तरह से स्वीकारें, चाहे वो एक योगा सेशन के जरिए हो या एक सच्ची बातचीत के ज़रिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button