आलिया रणबीर के घर आई बेबी गर्ल क्या होगा बेटी का नाम जानिए

मुंबई /आलिया भट्ट के बेटी को जन्म देने के बाद से ही कपल को बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं. आलिया और रणबीर पर दुनियाभर के लोगों ने प्यार लुटा रहे है। मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इस मौके पर हॉस्पिटल में सोनी राजदान, शाहीन भट्ट और नीतू कपूर मौजूद थीं। कपूर खानदान और भट्ट फैमिली इस खबर से जहां काफी खुश है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का सिलसिला शुरू है।
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 19, 2022
आलिया भट्ट ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है उसके बाद अब उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. सालों पहले उन्होंने खुलासा किया था कि वह उसका नाम क्या रखना चाहेंगी. अप्रैल में रणबीर के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने रविवार को एक बच्ची का स्वागत किया. कपल ने अभी तक बच्चे के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन आलिया ने सालों पहले कहा था कि वह क्या नाम रखेंगीगली बॉय के प्रचार के दौरान आलिया और उनके को- एक्टर रणवीर सिंह सुपर डांसर सीजन 3 के सेट पर गए थे. एक कंटेस्टेंट ने बातचीत में कहा कि आलिया ने उनसे शो में अपना नाम लिखने के लिए कहा. हालांकि वह कंटेस्टेंट उनका नाम का सही उच्चारण नहीं कर सका, लेकिन आलिया को गलत स्पेलिंग इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसके बाद अपनी बेटी का नाम रखने का फैसला किया.
उस बच्चे ने आलिया को अल्मा कहा था. तब आलिया ने जवाब दिया था, “अल्मा बहुत ही सुंदर नाम है, मैं अपनी बेटी का नाम अल्मा रखूंगी. बता दें कि आलिया ने मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. उन्होंने अपने और रणबीर के संयुक्त नोट के जरिए बच्चे के जन्म की घोषणा की. बच्ची की जन्म पर आलिया ने लिखा, हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर. हमारी बच्ची यहां है .. और यह जादुई बच्ची है.