मनोरंजन

Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

बिग बॉस जो पिछले 18 सालो से दर्शको का मनोरंजन कर रहा है अब अपने 19वें सीजन के साथ लौट चूका है। सलमान खान इस साल भी बिग बॉस होस्ट करेंगे। इस साल ‘ घर वालो की सरकार’ के ट्विस्ट के साथ गेम का धमाकेदार आगाज़ हुआ। इस बार दर्शक टीवी से पहले ही एपिसोड देख पाएंगे, क्युकी बिग बॉस 19 Jiohotstar पर 9 बजे स्ट्रीम होगा पर कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा।

हर साल की तरह इस साल भी कई फेमस सेलिब्रिटीज और नए चेहरे दर्शको का मनोरंजन करेंगे। चलिए जानते है इस साल के बिग बॉस कंटेस्टेंट:-

अशनूर कौर
फेमस चाइल्ड एक्टर अशनूर इस साल बिग बॉस में हिस्सा ले रही है। उनका कहना है वह यह गेम मैच्योरिटी के साथ खेलेगी। ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है ‘, ‘पटिआला बेब्स ‘ और ‘संजू’ मूवी में अभिनय कर चुकी अशनूर अब बिग बॉस के घर में अपना जलवा दिखाएंगी।

IMG 6868 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

ज़ीशान कादरी
ज़ीशान कादरी फेमस लेखक और अभिनेता है जिन्होंने ‘गैंग्स और वासेपुर’ की कहानी भी लिखी थी और साथ ही डेफिनिट खान का रोले भी अदा किया था।

IMG 6869 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

तान्या मित्तल
तान्या मित्तल एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है जो अपने लाइफस्टाइल, ट्रेवल और फैशन कंटेंट के लिए जानी जाती है। प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान मौनी अमावस्या के दिन जो भगदड़ हुयी थी उसमे तान्या भी मौजूद थी और इस पर लेकर उनका वीडियो बोहोत वायरल हुआ था।

IMG 6870 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

आवेज़ दरबार
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज़ दरबार जो अपने डांस और लाइफस्टाइल कंटेंट को लेकर मशहूर है, इस साल बिग बॉस का हिस्सा है। आवेज़ जाने माने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे है और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान के देवर है। आवेज़ सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर इन्फ्लुएंसर्स में से एक है और उनके इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से भी ज़्यदा फोल्लोवेर्स है।

IMG 6871 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

नगमा मिराजकर
नगमा अपने लाइफस्टाइल, फैशन और डांस कंटेंट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। आवेज़ दरबार के साथ उनकी रील्स काफी वायरल होती है और सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है। अब देखना होगा बिग बॉस 19 पर यह जोड़ी क्या कमाल करेगी।

IMG 6872 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

नेहाल चुडासमा
मॉडल नेहाल चुडासमा मिस दिवा 2018 रह चुकी है और उन्होंने बैंकाक, थाईलैंड में हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

IMG 6873 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

अभिषेक बजाज
अभिनेता अभिषेक बजाज इस साल बिग बॉस का हिस्सा है। पॉपुलर टीवी शोज ‘सिलसिला’, ‘परवरिश’ में काम कर चुके अभिषेक ने करण जोहर की Student of the Year 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

IMG 6875 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

बसीर अली
पॉपुलर रियलिटी टीवी स्टार बसीर अली इस साल बिग बॉस पर नज़र आने वाले है। पॉपुलर रियलिटी शोज ‘रोडीज़’ ‘ऐस ऑफ़ स्पेस’ और ‘स्प्लिट्सविला’ में भाग ले चुके बसीर अब बिग बॉस में क्या करते है वह देखना होगा। वह ज़ी टीवी के मशहूर शो ‘कुंडली भाग्य’ में लीड भी रह चुके है।

IMG 6874 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

गौरव खन्ना
अनुपमा के अनुज कपाडिया अब बिग बॉस हाउस में दिखेंगे और फैंस उनको देखने के लिए बहुत उत्साहित है। गौरव CID, ‘अनुपमा’ में अभिनय कर चुके है और इस साल के सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता है।

IMG 6877 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

नटालिए जैनोस्ज़ेक
नटालिए एक पोलिश टेलीविज़न स्टार, मॉडल और अभिनेत्री है। उन्होंने हिंदी और पोलिश इंडस्ट्री में काम किया है और हाल ही में उन्हें ऋतिक रोशन और किआरा अडवाणी की मूवी War 2 में देखा गया है।

IMG 6876 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

प्रणीत मोरे
कॉमेडियन प्रणीत मोरे इस साल सुर्खियों में आये जब सोलापुर में उनके लाइव शो के दौरान कुछ लोगो ने उनके ऊपर हमला किया था। उनके ऊपर यह हमला अपने लाइव शो में एक्टर वीर पहरिया के ऊपर मज़ाक बनाने के कारण हुआ था।

IMG 6878 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

फरहाना भट
फरहाना भट जम्मू कश्मीर से एक पीस एक्टिविस्ट और एक्ट्रेस है। उन्होंने इम्तिआज़ अली की पिक्चर ‘लैला मजनू’ में तृप्ति डिमरी की दोस्त जसमीत की भूमिका निभाई थी।

IMG 6880 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

नीलम गिरी
मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी इस साल बिग बॉस के घर में दिखेंगी। नीलम को ‘बाबुल’ से प्रसिद्धि मिली थी और उनके काम को बोहोत सराहना मिली थी। भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने नीलम को बिग बॉस में इंट्रोडस किया।

IMG 6879 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

कुनिका सदानंद
कुनिका सदानंद वेटेरन भारतीय अभिनेत्री है, जो ‘राजा की आएगी बारात’ और ‘हम साथ साथ है’ जैसी फिल्मो में अभिनय कर चुकी है।

IMG 6881 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

मृदुल तिवारी
पॉपुलर सोशल मीडिया सेंसेशन मृदुल तिवारी ने ‘फैंस का फैसला’ में शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ को हरा कर बिग बॉस के घर में अपनी जगह बनायीं है।

IMG 6882 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

अमाल मालिक
अमाल एक फेमस म्यूजिक कंपोजर और सिंगर है जिन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मे जैसे बद्रीनाथ की दुल्हनिया, MS Dhoni, कबीर सिंह, भूल भुलैया 3 के लिए गाने गाये भी है बनाये भी है। अमाल म्यूजिक कंपोजर दबू मालिक के बेटे और अनु मालिक के भतीजे है। इस साल अमाल डिप्रेशन को लेकर अपने सोशल मीडिया के लिए बहुत चर्चा में रहे।

IMG 6867 Bigg Boss 19 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन हैं इस बार के प्रतिभागी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button