दृश्यम 2 को मिला जनता का प्यार,पहले दिन का कलेक्शन 15.38 करोड़ पार्

मुंबई/ अपनी पहली ही झलक से लोगो के दिल में जगह बनाने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ट्रेलर और टीजर देखने के बाद ऑडियंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है।
यह भी देखे – CG CRIME : दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता ने जहर खाकर दी जान
ज्ञात हो कि ‘दृश्यम 2’ 2015 में आई ‘दृश्यम’ की नेक्सट इंस्टॉलमेंट है. जिसे अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है मुख्य कलाकारों में अजय देवगन, तबू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना हहै। बता दे कि फिल्म रिलीज होने के साथ ही समीक्षकों और दर्शको ने दृश्यम 2’ को खुले दिल से स्वीकार किया है जिसके चलते ओपनिंग डे पर ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
‘दृश्यम 2’ का फर्स्ट डे का कलेक्शन
‘दृश्यम 2’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन ही उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन किया है. अजय देवगन स्टारर थ्रिलर सस्पेंस ने पहले दिन भारत में 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म का पहले दिन के कलेक्शन ने फिल्म मेकर्स को खुश कर दिया है. वहीं वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ‘दृश्यम 2’ की कमाई में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है।