मनोरंजन

गंगूबाई काठियावाड़ी फेम फैज नज़र आएंगे कच्ची लिम्बु में, देखिए बातचीत के अंश

अभिनेता फ़ैज़ खान जो की बकरापुर, केदारनाथ, अरण्यक, सिटी ऑफ़ ड्रीम्स 2, गंगूबाई काठियावाड़ी, जग्गा जासूस, जॉली एलएलबी 2 और माइनस वन सीज़न 1 जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके है और वर्तमान में राधिका मदान स्टारर फिल्म कच्चे लिंबू में किरदार निभा रहे हैं।

बातचीत में अभिनेता ने फिल्म में अपने काम के अनुभव, अपने चरित्र और यादगार पलों को साझा किया

  • अपने रोल के बारे में बताइये

इस फ़िल्म में मेरा किरदार ज़ाकिर का है जो की बिल्डिंग का वाचमेन है,शराबी है, बिल्डिंग के सभी लोग जानते हैं वो बेवडा है ज़ाकिर बीवी के ग़म में पीने लगा है,उसकी बीवी टी.बी.का  शिकार हो गई, सब उसे भी निकालना चाहते थे पर भास्कर अंकल ने जाकिर को काम से नहीं निकलने दिया क्यों की भास्कर अंकल को यक़ीन था की ज़ाकिर सुधर सकता है, ज़ाकिर अकेला है पर अपने अकेलपन को किसी से बांटता नहीं है, थोडा अजीब हो गया है, दो टूक बात करना उसका नेचर बन चूका है,इस बीच डिट्टो मतलब की राधिका मदान अपनी क्रिकेट टीम बनाती है,जिसमे ज़ाकिर अपनी शराब की शर्त के साथ टीम का हिस्सा बनता है और धीरे धीरे वो इस कच्चे लिम्बू टीम में अपनापन खोज लेता है,शारब छोड़ देता है, और पूरी शिद्दत से टूर्नामेंट जीतेने में लग जाता है

यह भी देखे- संसद भवन के उद्घाटन को लेकर तमाम विपक्षी दलों ने मोर्चा खोला, उद्घाटन की तारीख पर भी सवाल खड़े किए

  • राधिका मदान और अन्य के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा?
WhatsApp Image 2023 05 25 at 12.57.27 PM 1 गंगूबाई काठियावाड़ी फेम फैज नज़र आएंगे कच्ची लिम्बु में, देखिए बातचीत के अंश

राधिका अपने काम के प्रती, अपने साथी कलाकारों के साथ बहुत ही सहज है,अपने काम को लेकर एकाग्र हैं, ऊर्जावान हैं बहुत पोसिटिव हैं,यही शब्द आयूष मेहरा और रजत बरमेचा के लिए भी कहना चाहूँगा बहुत ज़मीनी हैं अपने चरित्र की ज़िम्मेदारी को समझते हैं उसे पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करते हैं,मुझे बहुत कुछ सीखने मिला सभी से !     

कच्चा लिम्बु में फ़ैज़ ज़ाकिर नाम के चौकीदार का किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं, जो टीबी के कारण अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद शराबी बन गया है। इस किरदार के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की, इस बारे में साझा करते हुए वे कहते हैं, ‘ मैंने देखा मेरी बिल्डिंग के ज़्यादातर वाचमेन अपने ख़ाली वक़्त पे फ़ोन पे ही होते हैं,उनकी लाइफ में बहुत दिक्कते हैं,पर फ़ोन देखते समय उनके फेस पे कोई परेशानी नहीं दिखती,यही बात मेरे दिमाग में घर कर गयी अपनी ज़िंदगी में मोबाइल को सब कुछ समझ लिया उसी में रहना जब कोई आये गेट खोल देना,मैंने एक दो दिन अपनी बिल्डिंग में ऐसा किया भी पूरा वाचमेनवाला फील लिया,अब जब ज़ाकिर का  कोई नहीं है तो शाराब को अपना बना लिया ,शराब  के लिए चेहरे पे स्माइल आती है, शराब के लिए क्रिकेट खेला जा सकता है, मैंने अपने कैरेक्टर के लिए ये दो बातें दो बीज बोये जिससे फिर उसका स्वाभाव उसका चलना उसके बात करने का तरीका सब बनता गया.और ज़ाकिर का कैरेक्टर ने अपना रूप लिया ‘

यह भी देखे- झाड़फूंक का पैसा न देने पर तांत्रिक ने की युवती की हत्या

उन्हें यह रोल कैसे मिला, इस बारे में बताते हुए उन्होंने बोला, ‘शुभमयोगी जो की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, मेरे दोस्त हैं. उनके साथ मैंने एक वेब सीरीज़ की थी माइनस वन, जो Youtube पर रिलीज़ हुई थी, फिर उन्होंने मुझे बताया की फिल्म बना रहे हैं तो मैंने कहा मैं तैयार हूँ वहाँ से जवाब आया वो तो मुझे पता है पर ऑडिशन देना होगा, मैंने कहा बिलकुल और काविश सिन्हा जी को मैंने ज़ाकिर के कैरेक्टर का ऑडिशन दिया और इस तरह से मैं इस रोल तक पहुचा.’

  • भूमिका के लिए आपको किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं?

उम्मीद से बढ़कर रेस्पोंस आ रहा है सभी को फिल्म बहोत पसंद आरही है,मेरे काम को  अच्छा कहा जा रहा है, मेरे डायलोग लोग पसंद कर रहे हैं

  • सेट से कोई यादगार पल ?
WhatsApp Image 2023 05 25 at 12.57.27 PM गंगूबाई काठियावाड़ी फेम फैज नज़र आएंगे कच्ची लिम्बु में, देखिए बातचीत के अंश

ज़ाकिर और कबीर का रात वाला सीन जहां ज़ाकिर कबीर को बोलता है नहीं हारोगे जाओ सो जाओ, ये डायलोग अपने आप में इतना कुछ कह रहा था, वो फील वो मोमेंट,मेरे दिलो दिमाग में हमेशा फ्रेश रहेगा ! और ये भी memorable moment है की इस फिल्म के माध्यम से में फिल्म इंडस्ट्री में मैं एक गीतकार (songwriter) के रूप में भी जाना जाऊंगा 

यह भी देखे- 2000 के नोट अब नहीं लेगा ATM, एक फार्म भर कही से भी की जा सकती है बदली

अंत में, आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरी आगामी फिल्मों में “सरकार की सेवा में” है जिसे श्रयश तलपड़े ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई है, इस फिल्म में मैं एक जुनूनी वकील के किरदार में नज़र आऊंगा, दूसरी फिल्म है हुक्कूस बुकूस जो की कश्मीर में बेस्ड है. फिर संजय मिश्रा के साथ एक फिल्म आने वाली है जिसे इश्तायाक खान द्वारा निर्देशित किया गया है फिल्म का नाम है “ शैडो ऑफ़ ओथेलो ” उसमे में एक क़साई की भूमिका में नज़र आऊँगा, अभी हरियाणा में एक इंडिपेंडेंट फिल्म शूट करने जा रहा हूँ’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button