मनोरंजन

रणदीप हुड्डा का नया लुक देख फैंस ने लगाई अटकलें कुछ बड़ा और दमदार पक रहा है ?

मुंबई/मल्टी टैलेंटेड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डाली तस्वीर से फैंस के मन में सेंसेशन जग दिया है टैग लाइन “इस मंगलवार की चाय में क्या है खास? क्योंकि पाक तो सिर्फ कॉफी ही नहीं रही है!” रणदीप के इस लुक को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है ।

भारतीय सिनेमा के ‘शेप-शिफ्टर’ कहे जाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने नए और चौंकाने वाले लुक से हलचल मचा दी है। उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वह आधे गंजे और थोड़े खुर्राट वाले लुक में नज़र आ रहे हैं।हालांकि इस पोस्ट में अभिनेता ने कोई कोई खुलासा नहीं किया गया, लेकिन फैंस ने तुरंत अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया कि यह ज़बरदस्त लुक किसी आगामी फिल्म का हिस्सा हो सकता है। अभिनेता से जुड़े सूत्रों ने भी पुष्टि की है कि यह लुक एक नए प्रोजेक्ट के लुक टेस्ट का हिस्सा है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

अपने किरदारों में पूरी तरह ढल जाने के लिए पहचाने जाने वाले रणदीप ने पहले भी सरबजीत, मैं और चार्ल्स और स्वतंत्र वीर सावरकर जैसी फिल्मों के लिए खुद को पूरी तरह बदल दिया था। यह नया लुक भी उसी समर्पण का हिस्सा लगता है ।

करीबी सूत्र ने बताया, “रणदीप हमेशा से अपने किरदारों में जान डालने के लिए कुछ भी कर गुज़रते हैं। यह नया लुक भी किसी दमदार भूमिका की तैयारी है। वह हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि किरदार में पूरी तरह फिट दिखें।”फैंस अब उनके रहस्यमय कैप्शन का मतलब समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इतना तो तय है — कुछ बड़ा और दमदार पक रहा है, और उसके पीछे रणदीप हुड्डा का नाम जरूर है।

https://www.instagram.com/p/DLRb7IDy75S/?igsh=MWIwNGtzbDR5bWZuaQ==

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button