मनोरंजनअपराध

अपराध से घृणा करने डायरेक्टर ने बना दी ऐसी फिल्म ,देखकर रूह कांप उठेगी

सिनेमा जगत के इतिहास में आपके बहुत सारी फिल्मों के बारे में सुना और देखा होगा और बहुत सारी फिल्में बनी जो इंसानी जेहन पर एक अलग ही छाप छोड़ गई लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सोचा इस सिनेमा जगत के इतिहास में एक ऐसे भी फिल्म हो सकती है जिसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी यह एक ऐसी फिल्म थी जिसमें सीन को रियल दिखाने के लिए हकीकत में जानवरों की हत्या करवाई गई तो वही रेप का सिम भी हकीकत लगने के लिए रियल में करवाया गया
क्या है इस फिल्म की कहानी और इससे जुड़ी हकीकत आइए हम बताते हैं इस फिल्म का नाम कैनिबल हेलोकास्ट है जो world-wide एक साथ रिलीज की गई थी यह एक इतालवी हॉरर फिल्म है इस फिल्म के निर्देशक का नाम रगेरो डियोडाटो हैऔर इस फ़िल्म में रॉबर्ट केरमैन, गेब्रियल योर्के, ल्यूका जॉर्जियो बर्बरेस्ची, फ्रांसेस्का सियार्डी जैसे स्टार्स की अहम भूमिका थी। फिल्म के टाइटल का हिंदी में अर्थ नरभक्षीयों का प्रलय बताया जाता है या फिल्म अमेजॉन के जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के इर्द-गिर्द घूमती है और वहां एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म शूट करने गए ग्रुप के साथ हिंसा और रेप को दिखाया गया है क्योंकि उस जमाने में VFX नहीं होता था तो फिल्म के डायरेक्टर ने सोचा की ऐसी फिल्म बनाई जाए जिसे देखकर लोग नफरत करें इसी सोच के साथ एक फिल्म बनाई गई थी जिसके स्टार कास्ट इसको करना पसंद नहीं कर रहे थे यह भी बताया जाता है किक फिल्म के डायरेक्टर की मनमानी ऐसी चलती थी कि ना चाहते हुए भी फिल्म के कलाकारों को वह सब करना पड़ता था जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा चुकी है फिल्म आदिवासी पृष्ठभूमि पर थे इसलिए ज्यादातर सीन बिना कपड़ों के या फिर न्यूड होते थे शूटिंग के दौरान कभी हिरन कभी कछुआ तो कभी बंदरों को शिकार बनाया गया और यह हकीकत में करवाया गया कभी-कभी तो सीन इतने विभत्स होते थे कि लोग सेट पर उल्टिया कर देते थे बताया जाता है किस फिल्म में जो रेप के सीन होते थे वह असली होते थे एक्ट्रेस फ्रांसिस्का सियार्डी ने एक सेक्स सीन के दौरान जब कपड़े उतारने से मना कर दिया तो डायरेक्टर ने उन्हें खूब भला-बुरा सुनाया। उन्हें सेट से बाहर निकाल दिया।

उसके बाद भी वे उन्हें डांटते रहे। हार कर फ्रांसिस्का ने दबाव में आकर बिना कपड़ों के वह सीन दिया। फिल्म में फिल्माए गए सीन का कलाकारों के दिमाग पर बहुत गहरा असर पड़ता थाअभिनेता गेब्रियल योर्के ने जब एक लोकल लड़की के रेप सीन को फिल्माया तो सीन के लिए उन्होंने उसके साथ जो हिंसक व्यवहार किया, उसकी वजह से वे काफी परेशान हो गए थे। इस सीन के बाद उनके दिमाग पर इतना गहरा सदमा पहुंचा कि उन्होंने अपने गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप तक कर लिया और खुद से नफरत करने लगे डायरेक्टर की क्रूरता यहीं नहीं रुकी उसने एक सीन को रियल दिखाने के लिए अपने क्रू मेंबर को एक जलती हुई झोपड़ी में भेज दिया ।

क्योंकि इस कहानी में एक आग का भी सीन था जो झोपड़ी में लगती है और उसमें कुछ लोग भी मौजूद होते हैं इस सीन के बाद उसने क्रु मेंबर्स को कोई भुगतान भी नहीं किया हाला की जगह फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने इसे बहुत सराहा लेकिन कुछ लोगों ने इसके खिलाफ शिकायत भी की और इसे 50 देशों में बैन कर दिया गया हालांकि यह फिल्म जहां रिलीज हो रही थी वहां रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही थी इस फिल्म को बनाने में केवल $100000 लगा था और इस फिल्म ने लगभग 200 मिलियन की कमाई की थी फिल्म की रिलीज के बाद फ्रांस की एक मैगजीन ने दावा किया था कि इस फिल्म में जो एक्ट्रेस का मर्डर किया गया था वह हकीकत में था फिल्म के डायरेक्टर पर एक्ट्रेस की हत्या का आरोप लगा और उस पर केस चला बाद में डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश करके अपने आप को निर्दोष साबित किया और इसके से उसको निजात मिले फिल्म इतनी कुर्ता दिखाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में उसको 4 महीने के लिए बर्खास्त कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button