मनोरंजन

वरुण धवन, कृति सेनन और राजकुमार राव ने अभिषेक बनर्जी की आने वाली फिल्म ‘स्टोलेन’ की तारीफ की, वरुण बोले – “इस फिल्म में तुमने जी जान लगा दिया है”

अभिषेक बनर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्टोलेन का ट्रेलर जैसे ही सोशल मीडिया पर रिलीज़ हुआ, फिल्म को दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री से खूब सराहना मिल रही है। फिल्म में अभिषेक का गहराई से निभाया गया किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है, जिससे एक बार फिर यह साबित हुआ है कि वो भारतीय सिनेमा के सबसे दमदार अभिनेताओं में से एक हैं।

स्टोलेन पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। फिल्म को वेनिस फिल्म फेस्टिवल सहित कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में खूब सराहा गया है। इसकी गहरी कहानी, सच्चाई से भरा चित्रण और दमदार अभिनय को लेकर दुनियाभर से प्रशंसा मिल रही है।

a27d6c31 e838 4fbb b4e2 91974edfd7ff वरुण धवन, कृति सेनन और राजकुमार राव ने अभिषेक बनर्जी की आने वाली फिल्म 'स्टोलेन' की तारीफ की, वरुण बोले - "इस फिल्म में तुमने जी जान लगा दिया है"

फिल्म को लेकर अभिषेक के इंडस्ट्री दोस्तों और को-स्टार्स ने भी अपना समर्थन दिखाया है। भेड़िया में उनके साथ काम कर चुकीं कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कमाल लग रही है फिल्म बनर्जी साहब। तुम्हारा एक और बेहतरीन अभिनय देखने का इंतेज़ार है।” वहीं वरुण धवन ने कहा, “इस फिल्म में तुमने सच में जी जान लगा दिया है, अब इसे देखने का और इंतेज़ार नहीं हो रहा।” राजकुमार राव ने कहा, “शानदार फिल्म और @nowitsabhi का बेहतरीन परफॉर्मेंस।”

स्टोलेन का निर्देशन करण तेजपाल ने किया है। यह फिल्म एक इंटेंस और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानी है, जो एक डरावनी वारदात के बाद की भावनात्मक और मानसिक स्थिति को दर्शाती है।

फिल्म को जिस तरह से इंडस्ट्री से प्यार मिल रहा है और पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहा जा चुका है, उसे देखते हुए स्टोलेन अभिषेक बनर्जी के करियर का एक अहम मोड़ साबित हो सकती है और भारतीय सिनेमा के दर्शकों के लिए एक जरूरी फिल्म बनने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button