रायपुर। प्रदेश में अब कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों ही 6 केस सामने आये थे। वहीं राजधानी में अब कुल 7 एक्टिव मरीज हो गए हैं। रायपुर में 383 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार धीमी हो गई है।
अगर बीते चौबीस घंटो की करें तो बीते चौबीस घंटों में प्रदेश में सिर्फ एक को कोरोना के मरीज की पुष्टि हुई है यह मामला कबीरधाम जिले से निकलकर सामने आया है अगर सैंपल टेस्टिंग की बात की जाए तो बीते 24 घंटों में 1390 टेस्टिंग हुई है । वही अगर छत्तीसगढ़ के बाकी जिलों की बात की जाए तो यहां एक भी मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में औषध पॉजिटिविटी रेट 0.07 परसेंट दिखाई दी। एक्टिव मरीजों की संख्या की बात करें जिनका इलाज अभी भी जारी है तो रायपुर में 7 को रोना कैसे मरीज हैं जिनका इलाज फिलहाल चल रहा है और मौजूदा आंकड़ों को मिला है तो प्रदेश में 8 मरीजों का इलाज चल रहा है।