दिल्ली /कोरोना को लेकर फिर देश अलर्ट है जिसके चलते आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है,इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी कोविड वार्ड निरीक्षण किया, उन्होंने इस दौरान बताया कि जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार है।
आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया pic.twitter.com/U0EwMRUahS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2022
ज्ञात हो कि भारत के पड़ोसी देश समेत कई देशो में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है । जिसके मद्देनजर भारत मे भी सतर्कता बरती जा रही है । जो स्थिति दूसरी लहर में देखने को मिली थी वैसी स्थिति ना बने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी है । आज कोरोना की तैयारियां परखने के लिए मॉकड्रिल किया गया ।
Attended a meeting today, chaired by hon'ble Union Health Minister Dr @mansukhmandviya ji via video conferencing.
The meeting also included various relevant Central Ministry depts to review the status of COVID in India and discuss the preparedness against it at field level. pic.twitter.com/ZbqKUWque1
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) December 23, 2022
अस्पतालों की जीवनरक्षक मशीनों , बेड आदि का परीक्षण किया गया ।ऑक्सीजन प्लांट को कुछ देर चालू करके भी देखा गया ,ऑक्सीजन कंन्सनट्रेटर की भी जांच की गई ।मॉकड्रिल का केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट दी जाएगी । इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मॉकड्रिल ऑनलाइन देखे और आवश्यक निर्देश भी दिए ।