दुनियाट्रेंडिंगट्विटर टॉक
ईरान_अमेरिका में बढ़ा तनाव,इजराइल दूतावास ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी

इंटरनेशनल डेस्क/ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच ये भी आशंका तेज है कि अगर हालात युद्ध में बदले तो इजराइल भी इसकी चपेट में आ सकता है।जिसके बाद इज़राइल में भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री जारी की | क्षेत्र में मौजूदा हालात को देखते हुए, इज़राइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और इज़राइली अधिकारियों और होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। (oref.org.il/eng)
- भारतीय नागरिकों को इज़राइल की सभी गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने की भी सलाह दी जाती है।
- किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में, भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास की 24×7 हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं: टेलीफ़ोन: +972-54-7520711; +972-54-3278392
ई-मेल: cons1.telaviv@mea.gov.in
0




