दुनिया
Big Breaking : भूकंप ने बरसाया कहर, अब तक 350 लोगों की गई जानें…
इंटरनेशनल डेस्क। तुर्की में शक्तिशाली भूंकप के झटके महसूस किए गए है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप के कारण 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
रिएक्टर स्केल पर भूकंप की 7.8 तीव्रता मापी गई। भूकंप के बाद सीरिया सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों में सैकड़ों लोग मारे गए। हालांकि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि भूकंप तब आया जब लोग रात के समय सो रहे थे।
तुर्की और उसके पड़ोसी सीरिया में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों का कहना है कि मौतों का ये आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है.
तुर्की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफ़एडी ने कहा है कि भूकंप के कारण अब तक देश में 76 लोगों की मौत हुई है और 440 लोग घायल हैं.
वहीं सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यहां अब तक 237 लोगों के मरने और 600 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है.