गैस विस्फोट से गिरी बिल्डिंग, 4 बच्चों समेत 9 की मौत, एक लापता
देश विदेश। रूस के सखालिन आइलैंड में एक गैस विस्फोट हो गया । ब्लास्ट की वजह से यहां बिल्डिंग गिर गई । जिसमें 4 बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। और एक व्यक्ति अब भी लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना के बारे में गवर्नर ने शनिवार को कहा है, कि रूस के प्रशांत द्वीप के सखालिन में एक पांच मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक आंशिक रूप से गिर गया। इसके मलबे में दबने से 9 लोगों की मौत हो गई है। और एक शख्स अब भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। घटना के मद्देनजर आपातकालीन सेवाएं जारी कर दी गई हैं। तो वहीं, रूस की समाचार एजेंसियों ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि अपार्टमेंट का ब्लॉक गैस विस्फोट की वजह से हुआ है।
कहा जा रहा है कि विस्फोट गैस सिलेंडर के फटने से हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि अपार्टमेंट के ब्लॉक को ही ध्वस्त कर दिया। रूस की जांच समिति ने कहा है कि वो इस घटना के कारणों की जांच कर रही है।