
दिल्ली/ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीन के क़िंगदाओ में SCO (शंघाई सहयोग संगठन) रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल डौरेन कोसानोव से मुलाकात की. ज्ञात हो की पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री के साथ हुई मुलाक़ात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.
उन्होंने कहा है कि रूस के रक्षा मंत्री से मिलकर खुशी हुई. राजनाथ सिंह ने बताया है कि उन्होंने रूस के रक्षा मंत्री से भारत-रूस रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की.
राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के दौरे पर हैं.
चीन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले और लश्कर-ए- तैयबा के भारत में किए गए पहले के आतंकी हमलों में समानता देखी जा सकती है.”

“आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपने रक्षा के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए और सीमा पार से होने वाले आतंकी हमलों को रोकने और उन्हें कमज़ोर करने के लिए भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफलतापूर्वक शुरू किया. इसका मक़सद सीमा पार के आतंकवादी इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त करना था.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साथ ही कहा है कि ‘आतंकवाद और शांति’ साथ-साथ नहीं चल सकते हैं.
