इंटरनेशनल डेस्क। नेपाल में बीते दिन एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सभी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद 68 शव बाहर निकाले गए हैं। वही चार शव लापता है। प्लेन हजार फीट नीचे गहरी खाई में गिरा। जहां से चार लोगों की तलाश जारी है। आशंका जताई जा रही है बचे चार लोगों की भी मौत हो चुकी है।
बीते दिन येति एयरलाइंस विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था। पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार 68 यात्री और 4 क्रूमेंबर कुल 72 लोग सवार थे। क्रैश इतना दर्दनाक था की सभी की मौत हो गई। क्रैश होने का वीडियो सामने आया है। जिसमें देख सकते हैं कि उसमें आग लगी हुई है। और अचानक ही पलट कर नीचे गिर गया।
देखें वीडियो
Nepal plane crash near #PokharaAirport caught on camera from ground, these visuals show the plane engine caught fire 🔥, which may have been a bird hit after which it just went down tilted. #NepalPlaneCrash #Yeti pic.twitter.com/9ZTwZDE5At
— The Voice Of Citizens®️ (@tVoiceOfCitizen) January 16, 2023