राहुल गाँधी की टिपण्णी से महाराष्ट्र में फिर मचा धमासान वहीं संजय राउत ने की तारीफ,जानिए
दिल्ली /राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। जिसकी पीछे की वजह राहुल गाँधी की टिपण्णी बताई जा रही है। वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद शिवसेना की कांग्रेस से अनबन की खबरें आ रही थीं. इसी बीच टीम उद्धव के संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है. राहुल गांधी ने संजय राउत को फोन करके उनके हालचाल जाना. इसके बाद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी की तारीफ की है. बता दें, राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान महाराष्ट्र में वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी. जिससे शिवसेना खफा हो गई थीं.सावरकर पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस से ‘अनबन’ के बीच टीम उद्धव ने की राहुल गांधी की तारीफ
Rahul Gandhi is one such person who stays connected as friends against ideological and political differences. I have friends in BJP as well but they were happy when I was in jail, this is politics of Mughal era: Sanjay Raut, Shiv Sena MP pic.twitter.com/pD17KQ80V8
— ANI (@ANI) November 21, 2022
नई दिल्ली: वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद शिवसेना की कांग्रेस से अनबन की खबरें आ रही थीं. इसी बीच टीम उद्धव के संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है. राहुल गांधी ने संजय राउत को फोन करके उनके हालचाल जाना. इसके बाद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी की तारीफ की है. बता दें, राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान महाराष्ट्र में वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी. जिससे शिवसेना खफा हो गई थीं.
शिवाजी महाराज के साहस, बाबासाहेब के दिए संविधान, महात्मा फुले की शिक्षा, और सभी महाराष्ट्रवासियों के प्रेम को प्रेरणा बना कर आगे बढ़ रहे हैं।
इस सत्कार और अभूतपूर्व अनुभव के लिए प्रदेश के लोगों को दिल से धन्यवाद।🙏🏻
जय शिवाजी, जय महाराष्ट्र। pic.twitter.com/wc1f7UmEBd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 20, 2022
इस बीच संजय राउत का राहुल गांधी की तारीफ करना MVA गठबंधन को लेकर कुछ अच्छे संकेत मिल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी की टिप्पणी से पैदा हुए विवाद के बाद शिवसेना इस गठबंधन से अलग हो जाएगी, जिसमें शरद पवार की NCP भी शामिल है.
”संजय राउत ने ट्वीट किया, “राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त होने के बावजूद मुझे रात में फोन किया. उन्होंने मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा, कहा ‘हमें आपकी चिंता थी’. राजनीतिक सहयोगी को झूठे मामले में फंसाया गया और 110 दिनों तक जेल में प्रताड़ित किया गया.”उन्होंने कहा, ”कुछ मुद्दों पर मजबूत मतभेद के बावजूद अपने राजनीतिक सहयोगी से पूछताछ करना मानवता है. राजनीतिक कटुता के दौर में ये दुर्लभ होते जा रहे हैं. राहुल जी अपनी यात्रा पर केंद्रित कर रहे हैं और इसलिए यह बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया मिल रही है.
LIVE: Bharat Jodo Yatra | Jambhrun Phata to Medshi | Washim | Maharashtra https://t.co/Rqx3PBPCxz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 16, 2022
गौरतलब है कि बीते दिनों में राहुल गांधी ने सावरकर पर तीखी टिप्पणी की थी. राहुल ने अकोला में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और डर की वजह से उन्हें माफीनामा लिखकर दिया था. राहुल गांधी ने पत्रकारों को सावरकर द्वारा लिखी गई दया याचिका की प्रति भी दिखाई थी. इसके बाद महाराष्ट्र सहित देश की राजनीति में हलचल तेज गई थीI