दुनियादेश

SIR पर लगी मुहर , छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों से होगी शुरुआत ,लगेंगे ये दस्तावेज,जानिए

दिल्ली/चुनाव आयोग ने देशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी एसआईआर का एलान कर दिया है। सोमवार शाम को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की। एसआईआर की शुरुआत पहले उन राज्यों से होगी, जहां अगले कुछ समय में चुनाव होने हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में SIR की तैयारी के आधार पर चयनित राज्यों में SIR की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक पोलिंग बूथ पर 1000 वोटर होंगे। SIR का दूसरा चरण 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में शुरू होगा। इसमें अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुड्डचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण पर होने वाली मतदाता सूची के पुनर्परीक्षण पर उपमुख्यमंत्री अरुण सब ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “स्वागत योग्य कदम है। पात्र लोगों का ही नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। जो भारत के नागरिक हैं उन्हीं का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि SIR के दूसरे फेज की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। प्रिटिंग और ट्रेनिंग का काम 28 अक्टूबर 2025 से 3 नवंबर 2025 तक चलेगा। 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाई जाएगी। वहीं 9 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट पेश किया जाएगा।

1005768915 SIR पर लगी मुहर , छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों से होगी शुरुआत ,लगेंगे ये दस्तावेज,जानिए

लगेंगे ये दस्तावेज _

1005768914 SIR पर लगी मुहर , छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों से होगी शुरुआत ,लगेंगे ये दस्तावेज,जानिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button