लद्दाख/ देश में जन्माष्टमी के दिन एक बड़ी खबर निकलकर आई है। गृह मंत्रालय ने नए 5 जिलों की घोषणा कि है। बता दे कि ये जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडलर X में जानकारी देते हुए लिखा है। लद्दाख में नए जिले बनने से लोगो को फायदा होगा।
ज्ञात हो कि अब तक लद्दाख में दो जिले थे लेह और कारगिल नए जिले की घोषणा के बाद
जांसरकर, द्रास, शाम, नुबरा, चांगथान नए जिले बनने के बाद 7 जिले हो जायेंगे।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। ने नए जिले का एलान करते हुए लिखा है कि लद्दाख के निर्माण के लिए ये जरूरी फैसला है ।सरकार लद्दाख में अवसर पैदा करने प्रतिबद्ध है ।
ज्ञात हो की लद्दाख में नए जिले की मांग बहुत पहले से कि जा रही थी लेकिन घोषणा किसी न किसी कारण से अटक रही थी जिसे आज गृह मंत्रालय ने अंतिम जामा पहनाकर 5 नए जिले बनाकर लद्दाख को सौगात दी है।