नेशनल डेस्क : पूर्ण शराबबंदी लागू करने वाले बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 39 हो चुकी है, जिससे हर तरफ हंगामा हो रहा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा है कि “जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।”
जो शराब पीएगा वो तो मरेगा ही- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा, “तब याद है ना, पिछली बार भी कहा था कि जहरीली शराब से मर गया है। तब कहा था कि इनको मुआवजा मिलना चाहिए। जो शराब पीएगा वो तो मरेगा ही। ये तो उदाहरण ही सामने है, कि पीओगे तो मरोगे। यही तो बात है, तो इसके बारे में तो दुख प्रकट करना चाहिए।”