देश
Earthquake : दिल्ली NCR में भूकंप के झटके ,तीव्रता 4,2

दिल्ली/एनसीआर में शुक्रवार को तेज भूकंप आया. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र म्यांमार की राजधानी बर्मा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक म्यांमार में रिक्टर स्केल पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. बता दें कि इससे पहले 26 मार्च को चीन में भूकंप आया था. स्थानीय समयानुसार 1:21 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप उत्तरी चीन के हेबई प्रांत के लैंगफैंग में स्थित योंगकिंग काउंटी में आया था. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई थी. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन के 20 किलोमीटर नीचे थे.