युवाओं को सरकारी नौकरी देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । रोजगार मेले का तीसरा चरण, 20 जनवरी, 2023 (शुक्रवार) को देशभर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी शामिल है । रायपुर में रोज़गार मेले का आयोजन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, साइंस कॉलेज परिसर, रायपुर में किया जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रीगण और सांसदगण तथा अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति रोजगार मेले के समारोह के अतिथि के रूप उपस्थित होंगे और नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे । रायपुर में तीसरे रोजगार मेले के आयोजन की जिम्मेदारी मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, रायपुर को सौंपी गयी है । आमंत्रित अतिथियों से प्रात: 08.45 बजे तक आयोजन स्थल में स्थान ग्रहण करने की अपेक्षा की जाती है ।