देश
Fact Check: कोविड-19 एक सीजनल वायरस है, संक्रमित होने पर सोशल डिस्टेंसिंग-आइसोलेशन की जरूरी नहीं? जानें वायरल खबर की सच्चाई
Fact Check: कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस एक सीजनल वायरस है. जिसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन की जरूरत नहीं है. वहीं वायरल इस खबर की जब पीआईबी की तरफ से जांची और परखी गई तो पाया गया कि यह खबर फेक है. इसके बाद पीआईबी की तरफ से कहा गया कि कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है. ऐसे में इस बीमारी को लेकर जरूरत है कि कोरोना के नियमों का पालन करें.