
भारत: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बड़ा बयान देकर भारत के लंबे समय से चले आ रहे रुख की पुष्टि कर दी है। उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ने पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर कभी भी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को मंज़ूर नहीं किया।
इशाक डार ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी यही कहा था कि भारत लगातार यह दोहराता रहा है कि पाकिस्तान से जुड़े मसले पूरी तरह द्विपक्षीय हैं और इनमें किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की गुंजाइश नहीं है।
विशेषज्ञों का मानना है कि डार का यह बयान भारत की कूटनीतिक जीत है, क्योंकि भारत हमेशा से यही कहता आया है कि कश्मीर समेत सभी मुद्दे केवल भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से सुलझाए जाएंगे। भारत का यह भी मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस प्रकार के विवादों को उठाने का कोई औचित्य नहीं है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान लंबे समय से विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की मांग उठाता रहा है, लेकिन हर बार भारत ने इसे सिरे से खारिज किया है। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री का यह बयान उसी बात की पुष्टि करता है।



