उत्तराखंड में भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग 7 अवरुद्ध, हजारों यात्री फसे
उत्तराखंड/ तेज बारिश के चलते आज उत्तराखंड के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ है । जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश और ठंड के बीच बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले यात्री बीच रास्ते में ही फस गए हैं।
यह भी देखे- राहुल गांधी की दो दिवसीय मणिपुर यात्रा, आम जनता और राजनेताओं से होगी खास चर्चा
#WATCH उत्तराखंड: भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 अवरुद्ध हुआ। बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले यात्री फंसे। pic.twitter.com/Y0vPe9ccWC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
ज्ञात हो कि जब भारी मात्रा में चट्टान, मलबा या मिट्टी नीचे खिसक आए तो उसे भूस्खलन (Landslide) कहा जाता है. भूस्खलन के कई कारण हो सकते हैं जैसे बारिश, भूकंप, बर्फ का पिघलना, ज्वालामुखी का फटना, माइनिंग, जंगलों की कटाई आदि. हालांकि भारत में आमतौर पर भारी वर्षा के कारण लैंडस्लाइड देखे जाते हैं. दरअसल ढलान की ऊपरी सतह फ्रिक्शन के जरिए पर नीचे वाली सतह पर टिकी रहती है. लेकिन जब भारी बारिश होती है तो इसकी ऊपरी सतह पर पानी इकट्ठा होता है, जिससे वो भारी हो जाती है. ऐसे में बारिश का पानी इन सतहों के बीच के घर्षण को कम कर देता है और ग्रेविटी की ताकत फ्रिक्शन पर हावी होकर उसे नीचे खींच लेती है.
यह भी देखे- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस आयोजित करेगी कार्यक्रम