मंडी में फटे बादल पर लोकसभा सांसद कंगना रणौत ने किया अजीब ट्वीट,हुई ट्रोल
हिमाचल /देश भर के कई इलाको में बारिश का कहर जारी है। व्ही हिमाचल में बारिश के साथ ही साथ बादल फटने से तबाही का मंजर दिख रहा है। इसी बीच मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रणौत ने बादल फटने से मची तबाही पर एक अजीबोगरीब पोस्ट किया है जिसे लेकर ट्रोलर्स उन्हें ट्रॉल कर रहे है । भाजपा सांसद कंगना रणौत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि मंडी और हिमाचल के कई इलाकों में विनाशकारी बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं। मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के विधायकों और डीसी से बात की, उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं अभी हिमाचल की यात्रा न करूं, क्योंकि कई जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट है।
भाजपा सांसद कंगना रणौत ने लिखा है कि मैं हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के सभी लोगों से यही सलाह देती हूं कि घर पर रहें और स्थिति बेहतर होने तक सुरक्षित रहें। हिमाचल प्रदेश के लिए प्रार्थना करें। यह उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना से जिन इलाकों में तबाही हुई हैं, वे कंगना रणौत के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मंडी में ही आते हैं।
कंगना के इस बयान को बेहद ही गैर जिम्मेदराना कहा जा रहा है। इतना ही नहीं बतौर सांसद उन्हें किस तरह की प्रतिक्रिया देनी चाहिए इस पर भी बात हो रही है।