लोकसभा परिणाम 2024 :NDAकी दिख रही बढ़त ,गठबंधन दे रही कांटे की टक्कर
दिल्ली /लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनावी परिणाम में शुरुआती रुझान सामने आने लगे है ।जिसमे एनडीए अपनी बढ़त बनाए हुए सरकार बनाने की ओर बढ़ रहा है ।वहीं इंडिया गठबंधन भी अपनी अच्छी स्थिति में दिखाई दे रहा है ।
सुबह 9:30की स्थिति की बात करे तो NDA 285 और INDIA गठबंधन 221 में अपनी बढ़त बनाते हुए दिख रहे हैं।चुनाव रुझान आने के साथ ही सेंसेक्स में भी गिरावट आ गई है ।
सेंसेक्स 2500 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ फिलहाल 2693.098 अंक नीचे, 73,775.70 पर ट्रेंड कर रहा है। pic.twitter.com/gaA6s0vlVN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
बता दे कि 543 सीटो का परिणाम आज आना है ।जिसमे कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव में लगी है । इस बार चुनाव में तमाम सेलिब्रिटी भी किस्मत आजमा रहे हैं और अलग-अलग पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. सबकी निगाहें इनके रिजल्ट पर टिकी हैं.।
#WATCH दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हमारी सारी टीम यहां बैठी हुई हैं और सभी निगरानी कर रहे हैं….सभी जगह जो मतगणना करा रहे हैं उन्हें कहा गया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना… pic.twitter.com/OtR5vSpDgv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024